Hindi News Portal
राज्य

बिहार मै छठ पूजा के बाद बड़ी वारदातः सनकी ने एक ही परिवार के 6 लोगों पर बरसाईं गोलियां

लखीसराय 20 नव. लखीसराय शहर में छठ पूजा के दौरान एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां कबैया थाना के अधीन आते पंजाबी मोहल्ला में छठ घाट से घर आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच ही एक सनकी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान छह लोगों की गोली लगी है, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, एएसपी रौशन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं।
जानकारी के अनुसार आरोपी ने एक ही परिवार को अपना निशाना बनाया है। वारदात में शशिभूषण खा के दो बेटे चंदन झा और राजेंद्र झा की गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि शशिभूषण झा, इनके एक और बेटे दुर्गा झा, बहु लवली देवी पत्नी राजनंदन झा एवं प्रीति देवी पत्नी कुंदन झा गोली लगने से गंभीर से घायल हो गए हैं।

 

20 November, 2023

बस इतना चाहता हूं सभी एकजुट हों, मुझे कुछ नहीं चाहिए : नीतीश कुमार
उन्होंने कहा कि अगली बैठक होगी तो जरूर जाऊंगा।
रामभक्तों के लिए एक अच्छी खबर अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार
एयरपोर्ट की 500 यात्रियों की क्षमता है ।
बेंगलोर में एक साथ 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का मेल मिला , शिक्षा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा
पुलिस बम निरोधक दस्तों और तोड़फोड़ रोधी जांच टीमों के साथ संबंधित संस्थानों में पहुंची।
मिजोरम रिजल्ट कीतारीख बदली , 3 दिसंबर नहीं होगी मतगणना
7 नवंबर को मतदान हुआ था ।
कर्नाटक में बिजली गिरने से दो भाइयों की मौत
ग्रामीण पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।