Hindi News Portal
राज्य

सुखबीर बादल ने सीएम मान पर मानहानि का केस किया,

चंडीगढ़ ,11 जनवरी ;पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने मानहानि का केस दर्ज करवाया है। यह केस सीएम मान द्वारा ओपेन डिबेट में बादल परिवार पर बालासर फार्म के लिए स्पेशल नहर निकालने के आरोप पर दर्ज करवाया गया है। वहीं, सीएम भगवंत मान ने बादल के चैलेंज को स्वीकार करते हुए कहा कि हर हफ्ते सुखबीर और बादल परिवार की बेनामी प्रॉपर्टियों की जानकारी सबूतों के साथ सामने लाया जाएगा। सीएम मान ने कहा- अब ये उनके लिए चैलेंज नहीं, मौका है। वह चाहते हैं कि इस मामले में अब हर हफ्ते कोर्ट में तारीख (सुनवाई) पड़े। हर तारीख पर वे अपनी बात कोर्ट के सामने सबूतों के साथ रखेंगे। अब हर सप्ताह बादल परिवार की बेनामी प्रॉपर्टियों का खुलासा होगा। इतना ही नहीं, सुख निवास से लेकर अमेरिका तक पार्किंगों के बारे में भी वे खुलासे करेंगे। सीएम मान ने कहा कि पंजाब की जनता के खून पसीने की कमाई की लूट को बेनकाब करेंगे, जिसके कागज व सभी सबूत मेरे पास है। बादल लोगों के विरोध जाएंगे अपनी प्रापर्टी को बचाने के लिए, जबकि वह अदालत जाएंगे बादलों द्वारा पंजाब के खून पसीने की कमाई की लूट लोगों को दिखाने के लिए। हर सप्ताह अदालत से पेशी डलवाएंगे।
मुक्तसर की स्थानीय अदालत में मुख्यमंत्री के खिलाफ केस दायर करने पहुंचे शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की झूठ बोलने की आदत है। कई बार उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि बादल परिवार के बारे झूठ बोलना बंद करें लेकिन वह नहीं टले। लगातार झूठे बयान दिए जा रहे हैं। पहले तो वह चुप थे लेकिन अब भगवंत मान राज्य के मुख्यमंत्री हैं। वह अब तो कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कि वह बादल परिवार के खिलाफ झूठ बोले।

11 January, 2024

मलयालम चैनल के कैमरामैन की शुटिंग के दौरान जंगली हाथी के कुचला ने से मौत
रिपोर्टर और वाहन चालक जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।
प्रधानमंत्री का जाना तय है, देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही -तेजस्वी
तीसरे चरण के चुनाव में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का दावा, कांग्रेस सरकार ने पुलिस के जरिए 25 हजार पेन ड्राइव बांटी
दोषियों को बिना किसी समझौते के दंडित किया जाना चाहिए
यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।